HEADLINE
Dark Mode
Large text article

दुर्गा विसर्जन के दौरान नाचते-गाते भक्तों को कुचलती हुई कार निकली


 दुर्गा विसर्जन के दौरान नाचते-गाते भक्तों को कुचलती हुई कार निकली


जशपुर जिले के पत्थलगांव से बड़ी खबर आ रही है जहां एमपी नंबर की एक कार लोगों को कुचलते हुए भाग गई...दुर्घटना उस समय हुई जब पत्थलगांव बाजारपाड़ा में लगा मां दुर्गा का विसर्जन जुलूस निकाला गया....


 जुलूस में शामिल लोग 100 से 120 की रफ्तार से कार को कुचलते हुए कार सुखरापारा की ओर भाग गई... बताया जा रहा है कि कार में गांजा का भार था.... इस हादसे में पत्थलगांव निवासी 21 वर्षीय युवक गौरव अग्रवाल की मौत हो गई है जबकि करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार्रवाई की मांग......


सुकरपारा के पास लोगों ने कार पकड़कर खोली तो पूरी गाड़ी में गांजा भरा मिला, ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन व व्यवस्था पर उठाए सवाल, सूचना मिलते ही ग्रामीण जिम्मेदारों को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े पुलिस अधीक्षक मौके के लिए रवाना हो गए हैं।


Post a Comment