कवर्धा में एक और मामला : बेमेतरा डीएसपी की कार ने 4 मजदूरों को टक्कर मारी, सभी गंभीर
रायपुर। कवर्धा जिला लगातार चर्चा में बना हुआ है। आज जिनसे फिर एक बड़ी खबर सामने आई बेमेतरा डीएसपी आर बर्मन की कार ने डिवाइडर पर बैठे 4 मजदूरों को कुचल दिया. जानकारी के मुताबिक डीएसपी की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. डिवाइडर पर बैठे 4 मजदूरों के घायल होने की खबर है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिवाइडर पर 50 से ज्यादा मजदूर बैठे थे। कवर्धा के पास की यह घटना आत्मानंद अंग्रेजी की है।
आपको बता दें कि राज्य में कार लेने की यह दूसरी घटना है। हाल ही में जशपुर के पत्थलगांव में गांजा ले जा रही एक कार ने दुर्गा विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया था. जानकारी के मुताबिक घटना आज दोपहर करीब 1 बजे की है. कवर्धा के भोजली तालाब के पास श्रम बाजार है। जहां शनिवार को बेमेतरा मुख्यालय में एसडीओपी के प्रभारी डीएसपी अर्बरमैन का वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया. जिससे डिवाइडर पर बैठे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। कार के डिवाइडर पर चढ़ते ही मजदूर भागकर जान बचाने में सफल रहे, लेकिन 4 मजदूरों के हाथ-पैर में चोट आई है, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि वाहन को डीएसपी बर्मन का चालक चला रहा था। उस वक्त वह कार में मौजूद नहीं थे। उसका ड्राइवर अफसर की गाड़ी से नाश्ता करने निकला था। कवर्धा जिले में पिछले कुछ दिनों से स्थिति काफी तनावपूर्ण थी। यहां रविवार 3 अक्टूबर की शाम से कर्फ्यू लगा दिया गया था। दरअसल, सड़क किनारे पोल पर झंडा लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच कहासुनी हो गई और फिर मारपीट हो गई। इसमें तीन पुलिसकर्मियों समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के कारण आसपास के तीन जिलों में इंटरनेट सेवाएं ठप हो गईं।